Corona Virus: चीन में कोरोना की तबाही देख पूरी दुनिया हुई अलर्ट, भारत में रैंडम कोरोना टेस्ट हुआ जरुरी

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मची तबाही को देखते हुए पूरी दुनिया अलर्ट हो गयी है. सभी देशो ने जरूरी एडवाइजरी (Advisory) भी जारी कर दी है. इसी के तहत भारत में इंटरनेशनल यात्रियों (International Travelers) के लिए आज शनिवार से भारत में रैंडम कोरोना टेस्ट (Random Covid Test) जरूरी हो गया है. इंटरनेशनल उड़ानों (International Flights) से आने वाले यात्रियों का आज से रैंडम टेस्ट किया जाएगा.
इसके साथ फ्लाइट के कुल यात्रियों में से 2 फीसदी यात्रियों का रैंडम टेस्ट भी किया जाएगा. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शनिवार सुबह 10 बजे से इंटरनेशनल यात्रियों के रैंडम टेस्ट का नियम लागू हो गया है। साथ ही आपको बताते चले कि एयरलाइंस कंपनी (Airlines Company)तय करेगी कि किन यात्रियों का कोरोना टेस्ट होगा.
एडवाइजरी के मुताबिक, यात्रियों का सैंपल लेकर उन्हें जाने दिया जाएगा. और रैंडम टेस्ट के बाद अगर कोई यात्री कोविड संक्रमित मिलता है तो सैंपल को जीनोमिक टेस्ट (Genomic Test) के लिए भेजा जाएगा। एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने को कहा गया है. साथ ही एयरपोर्ट में एंट्री करने पर वहां मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) भी करेंगे.
इस दौरान अगर स्वास्थ्य अधिकारियों को किसी यात्री में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उसे प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों को प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर निर्देशित किया है.